रोहतक में युवक की चाकू घोंप कर हत्या:पत्नी को नौकरी से निकालने पर पति मारा चाकू, दोस्त के साथ लौट रहा था घर

हरियाणा के रोहतक में ड्यूटी के बाद दोस्त के साथ घर लौट रहे एक युवक की रंजिशन चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव बल्लभ निवासी प्रवीण के तौर पर हुई। वह रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करता था। गांव बल्लभ निवासी सतबीर ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण (32) रोहतक स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। हर रोज मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक आता है और रात को घर लौटता था। उसके साथ गांव का ही एक युवक नवीन भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। दोनों एक ही बाइक पर आते-जाते थे।

पत्नी को नौकरी से निकालने से खपा पति ने की हत्या
मृतक के पिता सतबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि नवीन ने बताया कि प्रवीण पर अमरजीत ने चाकू से हमला किया है और जान से मारने की धमकी दी है। करीब डेढ़-दो माह पहले फोन करके भी प्रवीण को जान से मारने की धमकी दी थी। क्योंकि अमरजीत की पत्नी गीता को नौकरी से निकाल दिया था। इसी रंजिश में अमरजीत ने यह हमला किया है।

ड्यूटी खत्म करके जा रहा था घर
सतबीर ने बताया कि शुक्रवार देर रात को प्रवीण व नवीन ड्यूटी खत्म करके मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। वे सुनारिया जेल के नजदीक पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल आई। बाइक सवार युवकों ने हाथ का इशारा करके प्रवीण की मोटरसाइकिल रुकवाने का प्रयास किया।

चाकू से किया वार
प्रवीण ने जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल धीमी की तो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में चाकू प्रवीण की छाती व शरीर में अन्य स्थान पर लगे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। वहीं साथी युवक नवीन उसे लहूलुहान हालत में रोहतक पीजीआई लेकर आया। वहां पर पर डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित करके इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

जांच में जुटी पुलिस
शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि प्रवीण को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक के पिता की शिकायत पर रोहतक के शितल नगर निवासी अमरजीत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।