IIT Delhi Admission 2023:आईआईटी दिल्ली में रोबोटिक्स इन एम टेक कोर्स शुरू, 25 सीटों पर गेट स्कोर के जरिये होगा एडमिशन

आईआईटी दिल्ली में एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 30 मार्च रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार आईआईटी दिल्ली ने ‘रोबोटिक्स इन एम टेक’ कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में एडमिशन गेट स्कोर के जरिए होगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ecampus.iitd.ac.in के माध्यम से एमटेक में एडमिशन के लिए तय लास्ट डेट तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस

एमटेक इन रोबोटिक्स कोर्स में कुल 25 सीटें हैं, जिनमें गेट स्कोर, प्रोग्रामिंग टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए एडमिशन होगा। कोर्स का पहला बैच 2023-24 में शुरू होगा। आईआईटी दिल्ली में रोबोटिक्स में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी छात्रों को रोबोटिक्स प्लेटफॉर्म और एप्लिकेशन विकसित करने में आज की चुनौतियों का समाधान करने जैसे कई नई जानकारी देगा।

इन सब्जेक्ट की होगाी पढ़ाई

  • सहयोगी रोबोटिक्स
  • औद्योगिक रोबोटिक्स
  • पुनर्वास और चिकित्सा रोबोटिक्स
  • स्वायत्त और बुद्धिमान व्हीकल

रोबोटिक्स में एमटेक 2 साल का इंटर-डिसिप्लिनरी एकेडमिक प्रोग्राम है। यह कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और यार्डी स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन बायोलॉजिकली इंस्पायर्ड रोबोट्स एंड ड्रोन्स (सीओई-बर्ड) के सहयोग से संयुक्त रूप से पेश किया गया है।