SSC CGL 2023: स्नातक स्तरीय परीक्षा अधिसूचना 1 अप्रैल को होगी जारी, 37 हजार पद निकाले गए थे पिछले साल

एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में स्नातक योग्यता वाले रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन करने वाले कर्मचारी चयन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, आयोग ने पहले चरण में आयोजित होने वाले टियर 1 की तिथियों 14 से 27 जुलाई 2023 की भी घोषणा बुधवार, 29 मार्च को कर दी।

एसएससी की सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें किए एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागो, संगठनों, निकायों और कार्यालयों में हजारों पर भर्ती की जाती है। वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए आयोग ने 37,409 वेकेंसी विज्ञापित की थी। वहीं, 2021 की सीजीएल परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या 7621 घोषित की गई थीं। इसी प्रकार, 2020 के लिए 7108 और 2019 के लिए 8428 रिक्तियां विज्ञापित की गई थीं।