दक्षिणी चीन सागर में सैन्य अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया और जापान की फोर्स के साथ शामिल हुआ मिसाइल डिस्ट्रॉयर

दक्षिणी चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय अभ्यास के लिए अब मिसाइल को नष्ट करने वाले शस्त्र भी जुट रहे हैं। अमेरिकी नौसेना के प्रशांत बेड़े ने बताया है कि दक्षिणी चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास के लिए 19 अक्टूबर को  Arleigh Burke क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर USS John S. McCain (DDG 56) रॉयल ऑस्ट्रेलियन नौसेना (RAN)और जापान मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF)के साथ शामिल हो गया है।