IIM Lucknow Recruitment 2021: भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ में इन पदों के लिए हो रहे है आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

IIM Lucknow Recruitment 2021: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आईआईएम लखनऊ में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। संस्थान द्वारा जिन पदों के लिए इस समय आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं, उनमें फाइनेंशियल एडवाइजर-कम-चीफ एकाउंट्स ऑफिसर (एफए-कम-सीएओ), जनरल मैनेजर (मैनेजमेंट डेवेलपमेंट प्रोग्राम – एमडीपी), रिसर्च एसोशिएट, रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड इन्वेस्टीगेटर शामिल हैं।

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईआईएम लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट, iiml.ac.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म को ऑफलाइन जमा कराकर या ईमेल से रिज्यूम भेज कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख एफए-कम-सीएओ पद के लिए 31 मार्च, जीएम पद के लिए 15 फरवरी और आरए-एफआई पदों के लिए 7 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

आईआईएम लखनऊ में फाइनेंशियल एडवाइजर-कम-चीफ एकाउंट्स ऑफिसर (एफए-कम-सीएओ) पद के लिए उम्मीदवारों को एसीए या एआईसीडब्ल्यूए या एमबीए (फाइनेंस) या एमकॉम डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। वहीं, जीएम (एमडीपी) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 15 वर्ष का सम्बन्धित कार्य का अनुभव होना चाहिए।

इसी प्रकार, रिसर्च एसोशिएट, रिसर्च असिस्टेंट और फील्ड इन्वेस्टीगेटर पदों के लिए उम्मीदवारों को सामाजिक विज्ञानों में पीजी होना चाहिए और कंप्यूटर अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, जैसे एसपीएसस, एमएस ऑफिस, आदि का ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त हिन्दी और अंग्रेजी में अच्छा संचार कौशल और ग्रामीण/कृषि परिवेश की अच्छी समझ होनी चाहिए।