देश की राजधानी दिल्ली में अब 9वीं से 11वीं तक की कक्षाओं के लिए फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। कल यानी कि 5 फरवरी से इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति होगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister or Education Minister Manish Sisodia) ने पहले इस संबंध में घोषणा की थी।
दिल्ली में स्कूल खुलने का यह दूसरा चरण होगा, क्योंकि सरकार ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा 10, 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया था। इन कक्षाओं के लिए 18 जनवरी, 2021 से स्कूलों को खोला गया था। इसके साथ- साथ शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने यह भी कहा था कि सरकार डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करने वाले कॉलेजों में कक्षाएं फिर से शुरू करेगी।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। छात्र, शिक्षकों और कर्मचारियों को परिसरों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा हर किसी का फेस मास्क पहनना होगा। स्कूलों और कॉलेजों को छात्रों के लिए सैनिटाइज़र प्रदान करना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को कक्षाओं में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता से लिखित सहमति लाना अनिवार्य होगा, इसके बाद ही स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 संक्रमण महामारी आने के बाद से देश भर के राज्यों में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब धीरे-धीरे जैसे स्थितियां ठीक हो रही हैंं तो कई राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके तहत पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं अन्य राज्यों में भी कैंपस खोलने की तैयारी चल रही है। इसके तहत जल्द ही महाराष्ट्र में भी स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं। राज्य में कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी हो चुकी है।