धोनी ने दो बॉल पर दो सिक्स लगाए:रहाणे ने छोड़ा करन का कैच, तमिलनाडु CM स्टालिन मैच देखने पहुंचे; मोमेंट्स

IPL में रविवार के दिन पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉ zzक मैदान पर CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में पंजाब के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 201 रन टारगेट चेज कर लिया।

धोनी ने शानदार स्टंपिंग की। वहीं, रहाणे ने मुश्किल कैच छोड़ा और CM स्टालिन मैच देखने पहुंचे। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।

धोनी ने की शानदार स्टंपिंग
पंजाब के प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। आठवें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन जडेजा की बॉल टर्न हो गई और स्टंप्स के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई। धोनी ने एक भी सेकंड गवाएं बिना स्टंपिंग कर प्रभसिमरन को आउट कर दिया।

रहाणे ने मुश्किल कैच छोड़ा
14वें ओवर में चेन्नई के पाथिराना बॉलिंग कर रहे थे। पाथिराना की बॉल पर सैम करन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला। रहाणे दौड़ते हुए कैच लेने गए और डाइव लगा दी। लेकिन, वे टॉप एफर्ट लगाने के बावजूद कैच नहीं ले सके।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मैच देखने पहुंचे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेपॉक स्टेडियम CSK का मैच देखने पहुंचे। उन्होंने पूरा मैच देखा। इससे पहले स्टालिन 21 अप्रैल को भी चेपॉक मैदान CSK Vs SRH मैच देखने पहुंचे थे।

धोनी के आखिरी ओवर में जड़े 2 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में शानदार शॉट्स खेले। चेन्नई की पारी में आखिरी ओवर करने सैम करन आए। पारी की आखिरी दो बॉल यानी 20वें ओवर की पांचवी और छठी बॉल पर धोनी ने बैक टु बैक 2 सिक्स लगा दिए। पहला छक्का धोनी ने वाइड अपर बॉल पर अपर कट खेल कर किया। आखिरी बॉल करन पर करन ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन बॉल फुल टॉस हो गयी और धोनी ने डीप मिडविकेट पर सिक्स लगा दिया।

सिकंदर रजा ने आखिरी बॉल पर जिताया मैच
मैच के आखिरी ओवर में पंजाब को 6 बॉल में 9 रन की जरूरत थी। CSK के मथीशा पथिराना के सामने सिकंदर रजा और शाहरुख खान बैटिंग कर रहे थे। शुरुआती 3 गेंदों पर 2 रन ही बने। इसके बाद चौथी बॉल पर रजा ने डीप मिड विकेट पर 2 रन लिए। पांचवी बॉल पर भी डीप मिड-विकेट पर 2 रन स्कोर किए। आखिरी बॉल पर पंजाब को 3 रन की जरूरत थी। लेग साइड पर पथिराना ने स्लोअर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी और रजा ने गैप में पुल शॉट खेला और तीन रन ले कर मैच जिता दिया।