IPL के 1000वें मैच के मोमेंट्स:डेविड के 3 लगातार छक्कों से जीती मुंबई, रोहित को बर्थडे पर जीत का तोहफा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 1000वां मैच बेहद रोमांचक रहा। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 6 विकेट से हराया। मुंबई को 6 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी, टिम डेविड ने जेसन होल्डर को 3 लगातार छक्के लगाकर 3 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया।

21 साल के यशस्वी जायसवाल ने IPL करियर में अपना पहला शतक लगाया, संदीप शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन डाइविंग कैच लिया और 36वें बर्थडे पर रोहित शर्मा 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 1000वें IPL मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।

1. DRS से बटलर और तिलक बचे
बटल और तिलक को दोनों को DRS ने बचा लिए। बटलर ने हालांकि उसका फायदा नहीं उठा पाए, वहीं तिलक ने DRS से मिले मौके को भुनाया और टीम को जीत दिलाई। तिलक जब DRS लिए तो केवल 1 रन ही बना पाए थे। जीवनदान के बाद नाबाद 23 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि DRS लेते समय खाता नहीं खोल सके थे, वह 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

पहली पारी के तीसरे ओवर में कैमरून ग्रीन की बॉल पर जोस बटलर को अंपायर ने कैच आउट करार दिया। बटलर ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल ने बैट का किनारा नहीं लिया था। अंपायर ने अपना फैसला बदला और बटलर नॉटआउट रहे। हालांकि वे जीवनदान का खास फायदा नहीं उठा सके और 8वें ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गए।

दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा भी DRS के कारण नॉटआउट रहे।13वें ओवर की पांचवीं बॉल कुलदीप सेन ने फुलर लेंथ फेंकी, गेंद तिलक वर्मा के पैड पर लगी। बॉलर ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। तिलक ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। इस कारण वे नॉटआउट रहे।

तिलक इस वक्त 1 रन पर बैटिंग कर रहे थे, DRS में बचने के बाद वह आखिर तक टिके रहे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के साथ अहम पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई।

2. यशस्वी का शतक, 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली
IPL के 1000वें मैच में राजस्थान से 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने शतक बनाया। उन्होंने 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली। पहले IPL सीजन के पहले मैच में भी शतक लगा था, तब कोलकाता नाइडर्स के ब्रेंडन मैक्कुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 73 गेंद पर 158 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। 2008 में इस मैच के दौरान यशस्वी की उम्र महज 6 साल थी।

3. रोहित को बर्थडे पर जीत का तोहफा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 30 अप्रैल को मैच से पहले अपना 36वां बर्थडे मनाया। हालांकि अपने बर्थडे पर वे कुछ खास नहीं कर सके, उन्हें दूसरी पारी के दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने स्लोअर बॉल पर बोल्ड कर दिया। रोहित 3 रन ही बना सके।

हालांकि, टीम के बाकी साथियों की मदद से मुंबई ने मैच जीता और कप्तान रोहित को बर्थडे पर जीत का तोहफा दिया।

4. सूर्या की क्लासिक फिफ्टी, 24 गेंद में जड़ी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के सूर्यकुमार यादव एक बार अपने बेस्ट फॉर्म में नजर आए। उन्होंने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट्स लगाए ओर 24 गेंद पर ही फिफ्टी कर ली। हालांकि वे 29 गेंद में 55 रन के स्कोर पर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गए।

5. संदीप शर्मा का बेहतरीन डाइविंग कैच
16वें ओवर की चौथी बॉल ट्रेंट बोल्ट ने स्लोअर बॉल फेंकी। सूर्यकुमार यादव ने स्कूप किया, बॉल शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई। 30 यार्ड सर्कल में खड़े संदीप शर्मा पीछे की ओर दौड़े, उन्होंने बॉल को बेहतरीन तरीके से जज किया और बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ लिया।

6. आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर जीता मुंबई
16वें ओवर में सूर्या के विकेट के बाद मुंबई को आखिरी 4 ओवर में 57 रन की जरूरत थी। सूर्या के बाद बैटिंग पर आए टिम डेविड ने बेहतरीन बैटिंग की और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए, जिस कारण मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत पड़ी। राजस्थान के जेसन होल्डर ने 3 फुल टॉस फेंकी, डेविड ने तीनों पर छक्के लगाकर टीम को 6 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।