मुंबई ने 215 का टारगेट 18.5 ओवर में चेज किया:सूर्या-किशन ने 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से की पार्टनरशिप, पंजाब को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन फॉर्म में लौट चुकी है। टीम ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 6 विकेट से हरा दिया। MI ने 215 रन का टारगेट 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर 66 और ईशान किशन ने 41 गेंद पर 75 रन की मैच विनिंग पारियां खेलीं।

दोनों टीम को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए थे, लेकिन तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मैच फिनिश कर दिया। तिलक ने 102 मीटर का विनिंग सिक्स लगाया। पंजाब से लियाम लिविंग्स्टोन ने 82 और जितेश शर्मा ने 49 रन बनाए।

लिविंगस्टोन-जितेश की पार्टनरशिप
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 95 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

सूर्या-ईशान की पार्टनरशिप
215 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए। यहां से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने 116 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।

तिलक-डेविड का फिनिश
सूर्यकुमार और ईशान मुंबई को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए। यहां से तिलक वर्मा ने 10 गेंद पर 26 और टिम डेविड ने 10 गेंद पर 19 रन बनाकर पंजाब को 7 गेंद बाकी रहते ही हरा दिया।

सूर्या-ईशान ने 215 रन का स्कोर छोटा साबित किया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब से लियाम लिविंगस्टोन ने 82 और जितेश शर्मा ने 49 रन बनाए। दोनों नॉटआउट रहे और टीम का स्कोर 214 तक पहुंचा दिया।

215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। नंबर-4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर डाली। दोनों ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और पंजाब के बॉलर्स को दबाव में डाल दिया। सूर्या 66 और ईशान 75 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत के करीब ला चुके थे।

पावरप्ले में गंवाया प्रभसिमरन का विकेट
होम ग्राउंड मोहाली में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। अरशद खान ने 9 रन बनाने वाले प्रभसिमरन सिंह को कैच आउट करा दिया। दूसरे ओवर में विकेट के बाद मैथ्यू शॉर्ट और कप्तान शिखर धवन ने टीम की पारी संभाली। दोनों ने पावरप्ले में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 6 ओवर में 50 रन बना दिए।

जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके धवन
पंजाब के कप्तान शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए। 7वें ओवर में कुमार कार्तिकेय की बॉल पर जोफ्रा आर्चर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था। वे इस वक्त 23 रन पर थे। इसके बाद उन्होंने 2 ही गेंदें खेलीं और अगले ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर स्टंपिंग आउट हो गए। धवन ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए।

पीयूष ने फिर मैथ्यू शॉर्ट का विकेट भी लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 ही रन दिए।

जितेश-लिविंगस्टोन ने पंजाब को 200 पार पहुंचाया
पंजाब ने एक समय 95 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जितेश शर्मा ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए। दूसरे एंड पर खड़े लियाम लिविंगस्टोन ने भी फिफ्टी पूरी करने के बाद जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में 3 छक्के लगा दिए। लिविंगस्टोन 42 गेंद में 82 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे, वहीं जितेश ने 27 गेंद पर 49 रन बनाए।

जितेश और लिविंगस्टोन ने 119 रन की पार्टनरशिप कर पंजाब का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। पंजाब के बाकी बैटर्स में प्रभसिमरन सिंह ने 9, शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला ने 2 और अरशद खान ने एक विकेट लिया।