लखनऊ में शोरूम संचालक की बड़ी लापरवाही, मां-बेटी को दुकान में बंद कर चले गए कर्मचारी

उतरेटिया स्थित एक शोरूम के कर्मचारी रविवार रात ग्राहक महिला और उनकी चार साल की बेटी को बंद कर घर चले गए। इस पर दोनों ने प्रथम तल पर खिड़की में लगे शीशे के पास खड़े होकर हाथ हिलाते हुए राहगीरों को इशारा किया। राहगीरों ने शोरूम में बाहर से ताला जड़ा देखकर शोरूम मालिक को जानकारी दी। इसके बाद शोरूम मालिक और कर्मचारी पहुंचे। ताला खोला और दोनों को निकाला। मां-बेटी सकुशल हैं। मां बेटी करीब एक घंटे शोरूम में बंद रहीं। महिला ने बताया कि वह शोरूम में पत्थर देखने बेटी के साथ आई थीं। बेटी को लघुशंका लगी तो वह प्रथम तल पर स्थित बाथरूम में गईं। इस बीच शोरूम के मालिक और कर्मचारी ताला बंद कर चले गए। वह दोनों ऊपर ही रह गए। वहीं, इंस्पेक्टर पीजीआइ ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है।

होटल में अचेत मिला जम्मू-कश्मीर पुलिस का सिपाही

हुसैनगंज के उदयगंज स्थित एक होटल में जम्मू-कश्मीर के पूंछ की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मो. सादिक अचेतावस्था में मिला। पुलिस ने सिपाही को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और उसके घरवालों को मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले किसी काम से सादिक आया था। वह वहीं का रहने वाला है। रविवार को उसे जाना था। चेक आउट समय पर न आने पर कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो वहां पर वह अचेत मिला।

भाइयों के बीच चले लाठी डंडे, एक का सिर फटा

नगराम के तमोरिया गांव मे दो सगे भाइयों के बीच दीवार पर लिंटर डालने को लेकर कहासुनी के दौरान छोटे ने बड़े भाई का लाठी-डंडों से सिर फोड़ दिया। तमोरिया गांव निवासी राजेश व संतोष दोनों सगे भाई है। दोनों के मकान आपस में मिले हैं। राजेश ने बताया कि मकान के पिछले हिस्से की दीवार में दोनों भाइयों का मालिकाना हक है, जिससे दीवार के आधे हिस्से पर लिंटर डालने के लिए निर्माण सामग्री मंगवाई थी। देर रात संतोष जब मजदूरी कर घर लौटा तो उसने लिंटर डालने से मना कर दिया। इसके बाद उसने लाठी डंडों से पीटा और सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।