मप्र पशुपालन व डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा नोटिस जारी:9 जून से करें आवेदन, 25 जुलाई को होगी एग्जाम

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 9 जून 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून, 2023 है।

25 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम

इस भर्ती के लिए आवेदक 09 जून से 28 जून 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। परीक्षा 25 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस एग्जाम के सेंटर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम और नीमच होंगे।

यह परीक्षा मध्य प्रदेश में स्थित विभिन्न कॉलेजों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जिन उम्मीदवारों ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा साइंस के साथ जूलॉजी / मैथ्स / एग्रीकल्चर सहित पास की है, वे आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

17 से 28 वर्ष के बीच।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग : 400 रुपये

आरक्षित वर्ग : 200 रुपये

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार esb.mp.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर अपनी भाषा का चयन करके नवीन सूचनाओं के लिंक पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज पर एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट (ADDET) 2023 के लिंक पर क्लिक करें। यहां एक नया पेज ओपन होगा।
  • उस पेज पर आपको एमपी एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आगे बढ़ें, के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर आवेदन करें।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करके आवेदन पूरा करें।