दीपिका बोलीं- कृति को सीता के रोल को समझना चाहिए:कहा- हमारे टाइम पर किस तो दूर..गले भी नहीं लग सकते थे

6 मई को आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर रिलीज के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। दरअसल तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर लॉन्च के बाद कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की टीम से जुड़े लोग वेंकटेश्वर तिरुमाला मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे।

यहां ओम राउत ने कृति को गाल पर किस करके उन्हें गले लगाया। धर्मगुरुओं और नेताओं ने इसे रामायण और माता सीता का अपमान बताया। अब इसे लेकर रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया का भी रिएक्शन आया है।

दीपिका ने कहा कि कृति को सोचना चाहिए कि वे सीता का रोल कर रही हैं। उन्हें इस किरदार के महत्व के बारे में अभी पता नहीं है। दीपिका ने कहा कि लोगों के लिए सीता जी एक इमोशन की तरह हैं। इसलिए इस रोल की गरिमा को बनाए रखना जरूरी है। दीपिका ने कहा कि जब वे लोग रामायण की शूटिंग करते थे तो सेट पर किस तो दूर, एक दूसरे से गले भी नहीं मिलते थे।

आज के एक्टर्स के लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म
दीपिका चिखलिया ने आज तक से बात करते हुए कहा- मेरा मानना है कि आज की जेनरेशन के एक्टर्स की यही सबसे बड़ी समस्या है। वे न तो किरदार में घुसते हैं और न ही उसकी भावनाओं को समझते हैं। उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म है। वे भावनात्मक रूप से इस इस फिल्म के साथ नहीं जुड़ पाए हैं।

कृति सेनन आज के दौर की एक्ट्रेस हैं। आज के समय में किस करना या गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। लेकिन कृति को समझना चाहिए कि वे सीता का रोल कर रही हैं।

कृति ने अपने आप को सीता नहीं समझा होगा
दीपिका ने आगे कहा- सीता जी एक किरदार नहीं बल्कि लोगों के लिए एक इमोशन की तरह हैं। मैंने उनके किरदार को जिया है जबकि आज की एक्ट्रेस उसे बस एक फिल्म के रोल की तरह समझती हैं। कृति ने कभी अपने आप को सीता नहीं समझा होगा। फिल्म के खत्म हो जाने के बाद उन्हें इन बातों से कोई मतलब नहीं होता।

हमारे टाइम पर किस तो दूर, गले भी नहीं लग सकते थे
दीपिका ने उस वक्त को याद किया जब ने रामायण की शूटिंग करती थीं। उन्होंने कहा- सेट पर कोई हमें नाम से भी नहीं बुलाता था। जब हम अपने किरदारों में होते थे, तो लोग आकर पैर छूते थे। उस वक्त सभी लोग हमें एक्टर्स की तरह नहीं बल्कि भगवान की तरह मानते थे। हम किसी को गले भी नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है।

दीपिका ने आगे कहा- आदिपुरुष के एक्टर्स फिल्म की रिलीज के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे और अपने कैरेक्टर्स को भूल जाएंगे। हमारे साथ ऐसा नहीं था। हमने रामायण खत्म होने के बाद भी कुछ भी ऐसा नहीं किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो। लोग समझते थे कि हम भगवान हैं लेकिन उनके साथ इस दुनिया में रहते हैं।

तेलंगाना BJP सेक्रेटरी ने कहा- मंदिर में ऐसी हरकत अपमानजनक
तेलंगाना BJP के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने सोशल मीडिया पर कृति-ओम राउत को टैग करके लिखा, ‘क्या यह जरूरी है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकत की जाए। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह किस करना गले लगाना अपमानजनक है। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।