वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।
दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम इंडिया को मुकाबले में बने रहना के लिए आज पूरे दिन बैटिंग करनी होगी। । भारतीय टीम अब भी 318 रन से पीछे है। फॉलो-ऑन बचाने के लिए भारत को अब भी 119 रन और बनाने हैं।
गुरुवार को स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 151 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर केएस भरत 5 रन पर नाबाद लौटे।
पहला: तेज गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है। पहले सेशन में कंगारू टीम ने 95 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। पहले दिन के शतकवीर ट्रेविस हेड 163, स्टीव स्मिथ 121, कैमरून ग्रीन 6 और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी, सिराज और ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरा : दोनों टीमों का मिला-जुला प्रदर्शन दिन का दूसरा सेशन मिला-जुला रहा। सेशन की शुरुआत में भारत और आखिर में कंगारुओं का दबदबा रहा। इस सेशन में 84 रन बने और 5 विकेट गिरे। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए, जबकि भारत को 37 रन पर दो झटके लगे। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर रहे।
आखिरी सेशन में कंगारू गेंदबाजों का दबदबा रहा। इसमें टीम इंडिया ने 114 रन बनाने में 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। पुजारा और कोहली 14-14 और जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम के 5 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट आपस में बांटे।
टॉप ऑर्डर फेल, कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका
कंगारुओं के 469 रन के स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले तो रोहित और गिल ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन दोनों ओपनर्स अपनी पारी को बढ़ा नहीं सके। पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए। ऐसे में पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे और जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने LBW कर दिया। रोहित गुड लेंथ बॉल को सामने खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल घुटने से नीची रह गई और पैड से टकरा गई।
- दूसरा : शुभमन गिल बोलैंड की इन-स्विंग बॉल को समझ नहीं सके और गुड लेंथ की बॉल गिल की गिल्लियां बिखेरती चली गई। गिल सातवें ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड हुए।
- तीसरा: कैमरन ग्रीन की अंदर आती बॉल को पुजारा समझ नहीं पाए और लेफ्ट कर दी, लेकिन बॉल ऑफ स्टंप ले उड़ी। इससे पहले, गिल भी ऐसे ही आउट हुए थे।
- चौथा: कोहली आउट हुए। विराट मिचेल स्टार्क की बाउंसर को संभाल नहीं सके और बॉल ग्लव्स छूते हुए सेकंड स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई, स्मिथ ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
- पांचवां: लायन ने 35वें ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, लिफ्टी बैटर जडेजा इस बॉल को डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई।