हरियाणा के सिरसा में भाजपा वर्करों ने पूर्व सांसद के शराब पीकर सोने के किस्से का जिक्र किया। इस पर भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा है कि महिला होने के नाते आप लोगों को इस बात की तसल्ली होगी कि हमारी सांसद शराब पीकर नहीं सोएगी। यह मामला पिछले लोकसभा चुनावों में भी खूब उछला था।
दरअसल, सिरसा में अमित शाह की रैली के बाद सांसद सुनीता दुग्गल वर्करों को धन्यवाद करने के लिए ऑनलाइन बात कर रही थी। इस दौरान एक भाजपा वर्कर ने कहा कि पूर्व सांसद तो रात को शराब पीकर सो जाते थे। तब सांसद ने कहा कि एक महिला होने के नाते आपको इस बात का फायदा मिल रहा है कि सुनीता बहन दारू पीकर नहीं सोएगी।
यह उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि आप जिस पोजिशन पर है, जिस जनता ने आप पर विश्वास व्यक्त किया, उनके विश्वास को भंग नहीं करना चाहिए। यह मैं केवल सांसद होने के नाते नहीं कर रही।
जनता ने विश्वास करके हमें बैठाया
दुग्गल ने कहा कि विधायक, जिला परिषद के चेयरमैन, सरपंच भाइयों को भी सोचना चाहिए कि जनता ने जिस कुर्सी पर हमें बैठाया है, उसके साथ न्याय कीजिए। कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती, केवल आपकी मेहनत और परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। एक जबरदस्त प्रतियोगिताएं की भावना बाकी विपक्षी विधायकों के बीच आ गई है कि अगर तुम लोग इनके बराबर काम नहीं करोगे तभी जनता देखेगी। नहीं तो जनता सब समझती है और जनता जर्नादन है। कौन काम करने वाले हैं और कौन सब्जबाग दिखाने वाले हैं।