45 साल तक के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी:10 जुलाई तक करें अप्लाई, इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स जोधपुर में स्टाफ के 303 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में लैब तकनीशियन, फार्मा केमिस्ट, केमिकल परीक्षक, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन, रिकॉर्ड क्लर्क, अस्पताल अटेंडेंट ग्रेड-III, नर्सिंग अर्दल, स्ट्रेचर बियरर्स समेत ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएगी।

सैलरी
भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 47 हजार से लेकर 1 लाख 51 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा
एम्स जोधपुर में निकली भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपए आवेदन शुल्क है, जबकि एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

ऐसे करें अप्लाई

  • एम्स जोधपुर की वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं।
  • ‘भर्ती विज्ञापन’ पर जाएं।
  • Application फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।