अंबाला पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:बाढ़ से ग्रस्त नग्गल एरिया में खुद ट्रैक्टर चला लिया जायजा; प्रशासन को 24 घंटे मॉनिटरिंग के आदेश

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर बुधवार को अंबाला सिटी के नग्गल एरिया में बाढ़ ग्रस्त एरिया का दौरान करने पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्रैक्टर चला लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की।

इस दौरान उन्होंने आर्मी और NDRF से हालातों की जानकारी ली। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा।

प्रशासन को दिए कड़े निर्देश
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़े निर्देश दिए। साथ थी चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, वहां 24 घंटे मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने बाढ़ ग्रस्त एरिया में सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामान तुरंत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।