निक की मां संग प्रियंका के भाई ने किया डांस:एक्ट्रेस ने शेयर किया पार्टी का वीडियो, शूटिंग के चलते घर से दूर हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी सासू मां डेनिस जोनस का जन्मदिन एक साथ 12 जुलाई को होता है। इस साल दोनों ने अपना जन्मदिन साथ मनाया। चूंकि प्रियंका काम के सिलसिले में बाहर हैं, ऐसे में उनके पति निक जोनस ने मां और साले साहब सिद्धार्थ के लिए खास बर्थडे पार्टी रखी।

निक की मां के साथ सिद्धार्थ ने किया डांस
12 जुलाई को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया, जिसमें निक की मां डेनिस और प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- और इस तरह से यह दिन बीत गया। निक.. हमेशा हर इवेंट(पार्टी) को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया। आई मिस यू ऑल। बता दें कि प्रियंका इन दिनों काम के चलते घर से दूर हैं, ऐसे में खास दिन उन्हें अपने भाई और मदर-इन लॉ की याद आ रही है।

प्रिंयका ने भाई और मदर इन लॉ को खास अंदाज में किया विश
वीडियो से पहले प्रियंका ने बुधवार को सासू मां डेनिस और भाई के लिए खास पोस्ट शेयर किया। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेनिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो। हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपके साथ हर एक दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
वहीं बेटी मालती के साथ सिद्धार्थ की तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सिड। तुम्हें मेरे छोटे भाई से मामू बनते देखना वाकई बेहद खास है। लव यू गूच।’
निक जोनस ने मां और ब्रदर इन लॉ को बर्थडे विश किया है। इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए निक ने लिखा- ‘दोनों बर्थडे ट्विन्स को बहुत-बहुत बधाइयां।’

हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग में बिजी हैं प्रियंका
प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा जॉन सीना और इड्रिस एल्बा लीड रोल्स में हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हो चरी है। जिस वहज से वो वहां पर बिजी हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली के साथ वक्त बिताया था।

प्रियंका ने मलाला को विश किया बर्थडे
प्रियंका के भाई और मदर इन लॉ के अलावा 12 जुलाई को पाकिस्तानी चाइल्ड एक्टिविस्ट और नोबल पीस प्राइज जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला मलाला यूसुफजई का जन्मदिन भी पड़ता है। ऐसे में प्रियंका ने मलाला को भी बर्थडे विश किया है। सोशल मीडिया पर मलाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- हैपी बर्थडे मलाला। आपको जिदंगी हमेशा सब कुछ बेस्ट मिले।