आलिया भट्ट ने बिना हिचके पैपराजी की उठाई चप्पल:फैंस ने डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ की, परिवार के साथ पहुंची थीं रेस्टोरेंट

बीती रात आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर निकली थीं। जहां उन्हें एक फोटोग्राफर की चप्पल अपने हाथ से उठाते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

बीती रात आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर निकली थीं। जहां उन्हें एक फोटोग्राफर की चप्पल अपने हाथ से उठाते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं आलिया
वीडियो में आलिया मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बहार दिखाई दे रही हैं। वह अपनी मां के साथ बाहर निकल रही थीं। तभी फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने के लिए दौड़े तो उनमें से एक का चप्पल छूट गया।

जब आलिया को चप्पल दिखाई दी तो उन्होंने पूछा की ये किसका है? वहां पर मौजूद एक फोटोग्राफर्स ने जवाब दिया की ये उनमें से एक का है। ये सुनते ही आलिया ने चप्पल अपने हाथ से उठाई और फोटोग्राफर को दे दी।

फैंस ने की जेस्चर की तारीफ
इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में फैंस आलिया के इस जेस्चर की खूब सराहना कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हैं असली क्वीन’। दूसर यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें डाउन टू अर्थ बताया है। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘वह बहुत प्यारी और विनम्र हैं अगर कोई और एक्ट्रेस होती तो नाक सिकोडती, इसलिए आलिया मेरी पसंदीदा हैं’।

हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। नेटफ्लिक्स ने इस स्पाई-एक्शन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने अपना हॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन लीड रोल में हैं। वहीं आलिया भट्ट विलेन का रोल निभाएंगी।

आलिया का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्दी ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं। ये रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।