हिसार के खरक पूनिया गांव में बिजली मीटर लगाने के दौरान कर्मचारियों से हुई मारपीट में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। कार्रवाई के विरोध में ग्रामीण बरवाला SDM ऑफिस में प्रदर्शन करने पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर महिलाओं से मारपीट के आरोप लगाए। SDM विजया मलिक ने बात सुनने के बाद ग्रामीणों को खरी-खरी सुनाई।
विजया मलिक ने कहा कि आपके वीडियो घूम रहे हैं। आपके गांव में यह स्कीम बहुत बाद में आई है। SDO तो अपना काम करने गए थे। अगर आपको उससे शिकायत है तो शिकायत हमें देते। महिलाओं को आगे करने का क्या तरीका है। ग्रामीणों ने कहा कि SDO ने कहा था कि 298 मीटर बदले जाएंगे।
SDM ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि इसमें एग्रेसिव कौन है, पहले इस वीडियो को देख लो। इस पर ग्रामीणों ने अपने तर्क रखने शुरू कर दिए। SDM ने कहा कि मैंने आप लोगों की बात सुनी, अब आप मेरी भी सुन लो और वीडियो देख लो। वीडियो में महिलाएं बिजली कर्मचारियों को घेरे खड़ी थीं। तब एक ग्रामीण ने कहा कि यह वीडियो का एक पहलू देखा है दूसरा पहलू नहीं देखा। औरतें किस तरह वीडियो बनाती।
ग्रामीण बोले- हम खेत में और मीटर खाली चलेंगे
इसके बाद ग्रामीणों ने बात को पलटते हुए कहा कि हम 7 घंटे खेत में रहते हैं। हमारे मीटर खाली चलेंगे। SDM ने कहा कि यदि कोई सरकार की स्कीम आती है तो उसे तय करना आपका काम नहीं है। इसका ज्ञापन दे दीजिए। ग्रामीणों ने कहा कि कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
जब SDM ने कहा कि उनकी हम जांच कर लेंगे। यदि आप म्हारा गांव जगमग गांव स्कीम से नहीं जुड़ना चाहते तो हम आपकी बात सरकार तक पहुंचा देंगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा हम बिजली निगम में धरना देंगे।
महिलाओं ने निगम कर्मचारियों को घेरा था
दरअसल, खरकपूनिया गांव में बिजली निगम के कर्मचारियों से महिलाओं ने मारपीट की। इतना ही नहीं, महिलाओं ने नए लगाए जा रहे मीटर भी तोड़ दिए। बिजली निगम के SDO की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने 10 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। बिजली निगम की टीम पिछले एक हफ्ते से मीटर बदलने का काम कर रही थी, लेकिन ग्रामीण विरोध कर रहे थे।
शनिवार को जब डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की उपस्थिति में मीटर बदले जा रहे थे तो महिलाओं के एक गुट ने आकर काम रोक दिया। महिलाओं ने कहा कि जो मीटर लगे हुए है, उन्हें ही लगे रहने दो। हमें नए मीटर नहीं लगवाने और न ही वे बिल भरेंगे। अधिकारियों के समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी और ईंटों से मीटर तोड़ दिए। साथ ही केबल भी तोड़ दी।