मेरठ, सरधना में सपा से विधायक अतुल प्रधान के फिल्मी अंदाज पर चालान काटा गया है। दिल्ली पुलिस ने सपा विधायक सहित तीन गाड़ियों का 90 हजार रुपए का चालान काटा है। विधायक ने जंतर मंतर पर गुर्जर बिरादरी के प्रदर्शन से लौटते वक्त प्रगति मैदान टनल में यातायात नियम तोड़े थे। फिल्मी अंदाज में सपा विधायक अपने काफिले के साथ निकले थे। जिसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है।
यातायात नियम तोड़ते घूमे सपा विधायक
अतुल प्रधान ने प्रगति मैदान टनल से गुजरते वक्त कार की रूफटाप खोलकर वीडियो बनाया। काफिले में शामिल दूसरे लोग भी अपनी कार में हवा में लटकते, हूटिंग करते नजर आएं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अतुल प्रधान सहित काफिले में शामिल दो अन्य कारों का चालान काटा है। तीनों कारों के नोटिस चालान कार मालिकों को भेज दिए हैं। कुल 90हजार का चालान काटा गया है।
तीन अलग मदों में हुए चालान
दिल्ली पुलिस ने 3 कारों के 3 तरह के चालान किए हैं। इसमें डेंजर ड्राइविंग एमवी एक्ट के तहत 10 हजार रुपए का चालान। कारसी वॉयलेशन में 10 हजार रुपए का चालान और सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का वायलेशन करने पर 10हजार रुपयों का चालान काटा है।
इन तीन कारों पर हुआ है एक्शन
जिन कारों का चालान कटा है उसमें महिंद्रा एक्सयूवी 300 डब्लयू 8 गुड़ मंडी मोहल्ला मवाना, मेरठ निवासी अपार गोयल के नाम रजिस्टर्ड है। ब्रेजा कार वीआईपी नंबर 61 मुरादनगर गाजियाबाद, यूपी के सत्यम के नाम है। एंडीवर कार भोला रोड मेरठ यूपी निवासी अमित कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।