बाबर ने हार की वजह बताई:बोले- हम तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर नहीं कर सके; अफगानिस्तान कप्तान ने कहा- हम प्रोफेशनल टीम की तरह खेले

वर्ल्ड कप में सोमवार को अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पहली बार वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी दुखी नजर आए। उन्होंने हार की वजह बताते हुए कहा कि हम तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर नहीं कर सके। उन्होंने हार की दो अहम वजह बताईं।

दूसरी ओर पहली बार वनडे में पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली।

अब सबसे पहले जानते हैं बाबर ने हार की दो अहम वजह क्या बताईं

  • बाबर ने कहा कि हमें दुख है कि अच्छा स्कोर करने के बाद भी हम जीत नहीं सके। हमारा कुल स्कोर अच्छा था। गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हम उनके बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा- हमने बाउंड्री नहीं रोकीं और रन दे दिए। जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा। इस मैच में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 28 चौके और 2 छक्के जड़े। इनमें अफगानिस्तानी टीम को 5 चौके बेहद आसानी से मिल गए। आखिरी ओवरों में तो पाकिस्तानी फील्डर्स एक रन को भी ओवर थ्रो के चक्कर में 2 रन कर दे रहे थे।

चेन्नई में पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। वहीं 283 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर पाकिस्तान को पहली बार वनडे में मात दी।

जीत के बाद अफगानिस्तानी कप्तान के क्या कहा
मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम एक पेशेवर टीम की तरह खेली। उन्होंने कहा कि यह जीत शानदार है। हमने एक प्रोफेशनल टीम की तरह टारगेट का पीछा किया। आज हमारी गेंदाबजी अच्छी रही। शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था।