रोहित बोले- क्रीज पर बिना सोचे-समझे बल्ला नहीं घुमाता:बैटिंग का मजा ले रहा हूं; हार्दिक की चोट पर बोले- वे जल्द टीम में वापसी करेंगे

भारत को आज (गुरुवार) को मुंबई में श्रीलंका से भिड़ना है। रोहित ने मैच से एक दिन पहले बुधवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बड़े शॉट खेलते हैं, लेकिन वह बिना सोचे-समझे बल्ला नहीं घुमा रहे हैं।

रोहित ने हार्दिक पंड्या के चोट को लेकर भी अपडेट दी और कहा कि वह टीम के साथ वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी लीग मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित ने मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की।

अब हम जानते हैं रोहित के प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें…

दिमाग में हमेशा टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की होती है
भारतीय कप्तान ने कहा- ‘मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। लेकिन हमेशा टीम और परिस्थितियां मेरे दिमाग में रहती है। ऐसा नहीं है कि क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे ही अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं। मुझे पता है कि कब कौन से शॉट खेलने हैं। मेरे दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि मुझे अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना है।

जब मैं पारी का आगाज करता हूं तो उस समय टीम का स्कोर शून्य होता है। मुझे पारी की लय तय करनी होती है। साथ ही हम पर गिरे हुए विकेट का दबाव नहीं होता है। ऐसे में बेफिक्र होकर खेलने की छूट मिलती है। पिछले मैच में पावर प्ले में हम दबाव में आ गए थे। तब हमने 3 विकेट गंवा दिए थे।’

श्रीलंका के खिलाफ पहले कैसा खेले वह ज्यादा मायने नहीं रखता
रोहित ने कहा कि इस साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पर बड़ी जीत और 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में इसके खिलाफ जीत गुरुवार को होने वाले मैच में कोई मायने नहीं रखेगी। इस टूर्नामेंट में बहुत कुछ देखने को मिला है। मैं इसे उलटफेर नहीं कहूंगा। हर टीम जीतना चाहती है। ऐसे में हमारे लिए भी कोई मैच आसान नहीं है।

मुंबई में बढ़ते प्रदूषण पर भी चिंता जाहिर की
रोहित ने मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंबई में बढ़ रहा प्रदूषण चिता का विषय है। पर इससे जुड़े लोग जल्द से जल्द वातावरण को बेहतर करने के लिए उपाय निकाल लेंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जो तस्वीर उन्होंने साझा की थी उसमें धुंध नजर आ रही थी। रोहित शर्मा ने तस्वीर मुंबई में उनकी फ्लाइट के लैंड करने से पहले आसमान से ली थी। उन्होंने लिखा था, ‘ये क्या हो गया मुंबई ?’

हार्दिक टीम के साथ जल्द जुड़ेंगे
​​​​​​​
​​​​रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव इम्प्रूवमेंट देखने को मिल रहा है। वह NCA में हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वह नहीं खेलेंगे। उम्मीद है कि वह नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएं।

हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में चोट लगी थी। 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर उनका टखना मुड़ गया था। वह क्रीज पर ही बैठ गए थे। चोट ज्यादा होने की वजह से वे बाकी का मैच खेल नहीं पाए थे। उनका ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था।