2 नवंबर यानी आज शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं। किंग खान के जन्मदिन के खास मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों फैंस मन्नत के बाहर शाहरुख के जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे थे। आतिशबाजी, हूटिंग और शोर-शराबे के साथ फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की और शाहरुख ने भी मन्नत की रेलिंग पर चढ़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। इस बीच, शाहरुख की झलक पाने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं।
रात 12 बजे के बाद शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट, कैप, कार्गो जींस और काले चश्मे में मन्नत की रेलिंग पर आए थे। उन्होंने फ्लाइंग किस और थंब्स अप के साथ फैंस को शुक्रिया कहा। शाहरुख को देखकर भीड़ ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाया और जमकर हूटिंग करने लगे।
शाहरुख के इंतजार में बेकाबू हुई भीड़
शाहरुख खान के आने से पहले उनकी एक झलक का दीदार करने के लिए फैंस बैरिकेड की लाइन से आगे आ गए, जिन्हें दोबारा पीछे करने के लिए मन्नत के बाहर तैनात पुलिस ने लाठी चलाई और भीड़ पर काबू पाया।
हर जन्मदिन पर फैंस के लिए रेलिंग पर आते हैं शाहरुख
शाहरुख खान अपने हर जन्मदिन पर फैंस के लिए मन्नत की रेलिंग में आते हैं और फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। जन्मदिन के अलावा ईद और अपनी फिल्म की रिलीज या सक्सेस के बाद भी शाहरुख रेलिंग पर आते हैं। रोजाना मन्नत के बाहर कई फैंस इकट्ठा होते हैं।
2021 में तोड़ी थी परंपरा
वैसे तो शाहरुख हर साल फैंस से मिलने बाहर आते हैं, हालांकि साल 2021 में शाहरुख ने ये परंपरा तोड़ दी थी। 2021 में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था, जिसके चलते शाहरुख ने सालों पुरानी परंपरा तोड़ दी और फैंस से मिलने नहीं पहुंचे। हालांकि, उस साल भी मन्नत के बाहर जन-सैलाब देखने मिला था। इसके अलावा 2020 में भी कोविड के चलते शाहरुख ने फैंस से मन्नत के बाहर इकट्ठा न होने की अपील की थी।
इसी साल ईद पर भी मन्नत के बाहर हुई थी लाठीचार्ज
जन्मदिन से पहले ईद के मौके पर भी अप्रैल 2023 में मन्नत के बाहर आतिशबाजी हुई थी। शाहरुख खान को बधाई देने के लिए घर के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे, जिससे वहां हंगामा हो गया था।