आज यानी शुक्रवार को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर ‘कॉफी विद करण’ की गेस्ट लिस्ट रिवील कर दी है। शो में आने वाले सेलिब्रिटीज में काजोल, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, रोहित शेट्टी, अजय देवगन नजर आए। प्रोमो में करण बी-टाउन सेलेब्स के साथ मस्ती भरे मूड में दिखे। जहां सारा अली खान ने अनन्या को आदित्य रॉय कपूर के नाम से छेड़ा, वहीं काजोल ने करण को प्राउडी कहा। करीना ने करण से पूछा कि वे सुबह उठकर सबसे पहले क्या करते हैं। बता दें, ये ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन है जो कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है। ‘कॉफी विद करण’ का ये सीजन 26 अक्टूबर से शुरू हुआ है जहां अभी तक इस सीजन के 2 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं। पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे। दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे।