हरियाणा के यमुनानगर विधानसभा से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को 14 दिन की ईडी हिरासत के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी का आरोप है कि दिलबाग सिंह मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रहे हैं। एक यूनिट डिसमेंटल हो चुकी है, मगर उससे 38 दिन तक सेल परचेज होती रही।
ईडी का आरोप है कि जब दिलबाग सिंह से आरोपों बारे पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर जवाब दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है। गुरुग्राम की कोर्ट ने दिलबाग सिंह को पहले 7 दिन के रिमांड पर भेजा था। ईडी ने जब दोबारा पेश किया तो आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान दिलबाग सिंह सवालों का जवाब देने से बचते रहे, इसलिए कोर्ट ने सात दिन का रिमांड बढ़ा दिया था।
अब यह रिमांड 23 जनवरी को पूरा होगा। यानी दिलबाग सिंह कुल 14 दिन ईडी की रिमांड में रह चुके हैं। इसी बीच दिलबाग सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में गुरुग्राम की अदालत से रिमांड देने के आदेश को चुनौती दी हुई है। इस पर नोटिस जारी हो रखा है ।
ED ने ये लगाए हैं आरोप
ED ने गुरुग्राम की कोर्ट में रिमांड मांगते समय दिए गए दस्तावेजों और कोर्ट की तरफ से दिए गए रिमांड आदेश में लिखा है, FIR नंबर 226 दिनांक 14 अक्टूबर 2022 में आरोप था कि ओम गुरु यूनिट प्लांट एंड मशीनरी को एक साल पहले डिसमेंटल कर दिया गया था, लेकिन बिक्री खरीद रिकॉर्ड की जांच में पाया कि 10 मई 2022 से 17 जून तक की अवधि के दौरान खरीदारी हुई थी।
विक्रेता मेसर्स मुबारिकपुर रॉयल्टी कंपनी पीएस बिल्डटेक थी और इसमें शामिल मात्रा 168830 मीट्रिक टन थी, जिसका मूल्य 8.4 करोड़ रुपए बीजीएस था मगर खरीदे गए रिकॉर्ड ई – रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध नहीं थे।
नकली E-रवन्ना का किया गया यूज
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि सामने आए डॉक्यूमेंट से बड़े घोटालों का संकेत मिलता है। खरीदारी नकली E – रवन्ना का उपयोग करके की गई थी। दर्ज कई FIR में आरोप मना लॉन्ड्रिंग से जुड़े क्राइम का उल्लेख करते हुए, ED ने धन निवारण की धारा -3 और 4 के तहत अपराध की जांच के उद्देश्य से विभिन्न आरोपियों, स्क्रीन प्लांटों और स्टोन क्रशरों के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार उसके बाद क्षेत्रीय जांच की गई , जिसमें यह पाया गया कि FIR में अधिकांश फर्में अस्तित्व में ही नहीं थीं।
FIR में इन लोगों के नाम
ED ने दिलबाग सिंह समेत 13 लोगों पर प्रताप नगर थाना में अवैध खनन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का मामला दर्ज कराया है। ED के जॉइंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज FIR में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, मनोज कुमार वधवा, अंगद सिंह मक्कड़, गुरप्रताप सिंह मान, रमन ओझा, राजेश चिकारा, इंद्रपाल सिंह, नसीब सिंह, निर्मल राय, मुकेश बंसल और रणबीर सिंह राणा का नाम शामिल है।