स्मृति ने राहुल को चैलेंज किया:बोलीं- UPA बनाम मोदी शासन पर डिबेट हो, कांग्रेस सांसद BJP कार्यकर्ता के सामने भी नहीं टिकेंगे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को UPA और नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल पर डिबेट करने की चुनौती दी है। स्मृति ने सोमवार (4 मार्च) को महाराष्ट्र के नागपुर में नमो युवा महासम्मेलन में कहा- कांग्रेस के UPA और मोदी शासन के 10 साल में क्या अंतर है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।

‘अगर मैं इस बारे में राहुल गांधी से बहस करने कहूंगी तो वे नहीं आएंगे। वे ‌BJP के एक मामूली कार्यकर्ता के सामने भी नहीं टिक पाएंगे। मैं गारंटी देती हूं कि अगर BJP युवा मोर्चा का कोई कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के सामने बोलना शुरू कर दे तो उनकी बोलने की ताकत खत्म हो जाएगी।’

स्मृति ने कहा- ‘BJP ने पार्टी मेनिफेस्टो में जनता से किए गए 3 मुख्य वादों को पिछले 10 साल में पूरा किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, संसद में महिला आरक्षण लाना और राम मंदिर का निर्माण शामिल है।’ केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘मोदी ने हर गारंटी पूरी की है। अब आपको ‘अब की बार 400 पार’ की गारंटी लेनी है।’

स्मृति बोलीं- 140 करोड़ लोग मोदी का परिवार
बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान पर स्मृति ने कहा- ‘PM मोदी ने प्रधान सेवक बनकर भारत के लिए काम किया। INDI गठबंधन के चारा चोर ने कहा कि उनका (PM मोदी) कोई परिवार नहीं है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम सब मोदी के परिवार हैं। ये युवा मोदी के परिवार हैं। भारत के 140 करोड़ लोग उनका परिवार हैं। कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।’

पटना में लालू ने कहा था- PM की कोई संतान क्यों नहीं
पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था- ‘PM मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई।’ राजद सुप्रीमो ने आगे कहा कि उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। PM की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया।

BJP नेताओं ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार (4 मार्च) को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले बयान का सबसे पहले जवाब दिया था। उन्होंने कहा- मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। मैंने देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।

PM की स्पीच के कुछ देर बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया। अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने प्रोफाइल नेम चेंज कर दिया।