क्या 3 महीने चलेगा IPL:2027 तक 10 टीमें खेलेंगी 94 मैच, सालाना 2 सीजन संभव; फुटबॉल-बेसबॉल लीग 9-9 महीने चलती हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 4 दिन बाद 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। इनके अलावा 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे।

2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट डील के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे। IPL में अगर 94 मैच हुए तो टूर्नामेंट 3 महीने तक चल सकता है।

इससे BCCI को तो फायदा होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट को नुकसान हो सकता है। हालांकि ग्लोबल स्पोर्ट्स में यह पहला वाकया नहीं होगा जब फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग का दबदबा बढ़ेगा। फुटबॉल और बास्केटबॉल में पहले ही लीग के मुकाबले इंटरनेशनल मैचों पर हावी हो गए हैं। क्या क्रिकेट भी इसी राह पर है?

ब्रॉडकास्ट डील के बाद मैच बढ़ाने का प्लान बनाया
2022 में IPL के 16वें सीजन से पहले BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए रिकॉर्ड ब्रॉडकास्ट डील साइन की। 5 साल के मुकाबलों के लिए बोर्ड को 48,390 करोड़ रुपए मिले। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की दूसरी सबसे अमीर लीग बन गई। पहले नंबर पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है।

ब्रॉडकास्ट डील के बाद ही BCCI ने तय किया कि 2023 और 2024 के सीजन में 74 IPL मैच होंगे। 2025 और 2026 के सीजन में 84 मैच होंगे, 2027 के सीजन में 10 टीमों के बीच 94 मैच होने हैं। तब एक टीम लीग स्टेज में 18 मैच खेलेगी और 4 प्लेऑफ मिलाकर टोटल 94 मैच होंगे।

मैच बढ़े तो टूर्नामेंट ड्यूरेशन भी बढ़ेगी
अभी IPL के 74 मैच 59 दिनों में होते हैं, यानी करीब 2 महीने तक मुकाबले चलते हैं। पिछले सीजन का उदाहरण लें तो 18 बार एक दिन में 2 मुकाबले (डबल हेडर) भी कराने पड़े। अगर एक सीजन में 94 मैच हुए तो करीब 75 दिन यानी ढाई महीने तक सीजन चल सकता है।

अगर समय के साथ डबल हेडर मैचों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो सभी मैच कराने में 80 से 85 दिन का समय भी लग सकता है। साल 2028 तक अगर टूर्नामेंट में एक या 2 टीम भी बढ़ी तो टूर्नामेंट पूरा होने में 90 दिन यानी 3 महीने लग जाएंगे।

IPL के अलावा बाकी क्रिकेट लीग 27 से 45 दिन के अंदर ही खत्म हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ही IPL के बाद सबसे ज्यादा 50 दिन तक चलती है।

पहला सीजन चला था 43 दिन
IPL का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ। 8 टीमों का टूर्नामेंट 43 दिन चला, जिसमें एक टीम ने लीग स्टेज में कुल 14 मैच खेले। 2 सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 59 मैच हुए। 2023 में पिछले सीजन कुल 74 मैच हुए। 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट 59 दिन तक चला। इसमें लीग स्टेज के 70 और प्लेऑफ के 4 मुकाबले खेले गए।

अभी टीमें बढ़ाने का प्लान नहीं, आगे का कह नहीं सकते
ब्रॉडकास्टर डील के बाद IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था, ‘टूर्नामेंट में 2027 तक 10 टीमें ही रहेंगी। अगर टीमें बढ़ाई गईं तो एक सीजन में सभी मैच कराना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। साल 2027 तक 94 मैच होने हैं, ऐसे में टूर्नामेंट बहुत लंबा हो जाएगा। हालांकि आगे क्या होगा अभी नहीं कहा जा सकता है।’