एनिमल और सैम बहादुर के क्लैश पर बोले विक्की कौशल:कहा- ‘रणबीर की फिल्म में शॉक वैल्यू थी, हमारी फिल्म टेस्ट मैच की तरह थी’

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ बीते साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से हुआ था। इस क्लैश के बावजूद भी दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था। अब पहली बार विक्की ने इस क्लैश पर अपना रिएक्शन दिया है।

द वीक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा वो शुरुआत से जानते थे कि यह फिल्म एक टेस्ट मैच की तरह है। विक्की ने कहा, ‘हमें पता था कि हमारी फिल्म एक मसाला फिल्म नहीं है ऐसे में हमें इसके सफल होने का इंतजार करना था। वहीं दूसरी तरफ एनिमल में शॉक वैल्यू थी जो इसकी इंस्टेंट सफलता की वजह बनी।’

धीरे-धीरे ऑडियंस ने इससे रिलेट करना शुरू किया: विक्की
विक्की ने आगे कहा, ‘मुझे, मेरी डायरेक्टर मेघना गुलजार और फिल्म की पूरी टीम को इस बात पर यकीन था कि यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ प्रमोशन के जरिए ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच लाएगी। वैसे भी अगर यह फिल्म ऑडियंस को क्लिक नहीं करती तब कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कब और किस फिल्म के साथ रिलीज हो रही है। पर जैसे-जैसे वक्त बीतता गया लोगों ने इससे रिलेट करना और इस पर बात करना शुरू किया।’

‘एनिमल’ ने की ‘सैम बहादुर’ से 7 गुना ज्यादा कमाई
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ ने ‘सैम बहादुर’ से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी। ‘एनिमल’ ने 917 करोड़ रुपए कमाए थे। यह जवान और पठान के बाद साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं सैम बहादुर ने 130 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

भंसाली की फिल्म में साथ नजर आएंगे रणबीर-विक्की
वर्कफ्रंट पर रणबीर और विक्की जल्द ही भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में दोनों के अलावा आलिया भट्‌ट भी होंगी। इससे पहले भी रणबीर और विक्की ने साथ में दो फिल्मों पर काम किया है। जहां विक्की ने रणबीर की ‘संजू’ में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। वहीं विक्की की फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में रणबीर ने कैमियो किया था।