होली के रंग में रंगा शहर:महिला आयोग की चेयरपर्सन बोलीं, बैर-भाव, मनमुटाव को भूलकर एक साथ मिलकर तिलक लगाकर मनाएं होली

होली के गुलाल का रंग पूरे शहर में छाया हुआ है। रविवार को शहर में कई सामाजिक संगठनों ने होली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया और एक दूसरे के मनोकल्याण की कामना की। एनआईटी एक स्थित श्री हनुमान मंदिर में ह्युमन लीगल ऐड ऐंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया शामिल हुई।

उन्होंने सभी से आपसी गीले शिकवे मिटाकर भाईचारे के साथ होली के त्यौहार को मनाने का संदेश दिया। इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका, भाजपा नेता अनीता शर्मा, एडवोकेट राजेश खटाना, आदि शामिल रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

मानव सेवा समिति ने भी बनाई होली

मानव सेवा समिति ने अग्रवाल सेवा सदन में परिवार व होली मिलन आयोजित किया। इस समारोह में गायिका राशि पाटनी द्वारा गाए गए होली के गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। राधा कृष्ण व बांके बिहारी की मनमोहक झांकी पर व एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके फूलों की होली खेली और चंदन टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनसा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक, संस्था के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक अमर बंसल, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, राजेंद्र गोयनका, दिनेश शर्मा, अरुण आहूजा, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र बंसल, नवीन पसरीजा, संदीप राठी, मनोज मंगला, अशोक शर्मा आदि शामिल रहे।

स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह सेक्टर-12 सेट्रल पार्क में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार हमें आपसी प्रेम भावना सिखाता है। हमें आपसी वैर भाव मिटाकर रंगो की बजाए फूलों से होली खेलनी चाहिए। इस मौके पर फिस्टा के प्रधान सीपी कालरा, उपप्रधान मुकेश बंसल, महासचिव राकेश गुप्ता, देवेन्द्र गर्ग, रिन्कू बंसल, अमन गुप्ता, अंकुर गोयल, भारत कालरा, बीएस देशवाल, सूयाश लोहिया, विवेक बंसल आदि मौजूद रहे।