दीपेंद्र हुड्‌डा ने नामांकन से पहले किया हवन,:पत्नी संग डाली आहुति, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा रहे मौजूद, रोहतक में अब तक 14 प्रत्याशी

हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने आवास पर हवन यज्ञ किया। अपनी पत्नी के संग हवन यज्ञ में आहुति डाली। वहीं इस दौरान उनके पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व माता आशा हुड्‌डा भी मौजूद रही। वहीं इसके बाद वे रोहतक लोकसभा सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसभा भी होगी। दीपेंद्र हुड्‌डा के साथ उनके पिता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित अन्य नेता नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे।

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्‌डा अब तक 4 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें वे 3 बार जीते और संसद पहुंचे। जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें कड़े मुकाबले में भाजपा के डा. अरविंद शर्मा से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे राज्यसभा सदस्य बने। अब दीपेंद्र पांचवीं बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

अब तक 14 नामांकन पत्र दाखिल
रोहतक लोकसभा के लिए शुक्रवार तक कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोहतक लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। छठे चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। भाजपा के अरविंद शर्मा भी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।

5 मई रविवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकते है।