शिवेसना (UBT) नेता संजय राउत ने सोमवार (3 मई) को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे के भीतर ही I.N.D.I.A ब्लॉक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा का क्या?
संजय ने आगे कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक के सभी नेता दिल्ली में मिलेंगे और वहीं पर पीएम उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के द्वारा की गई आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को नजरअंदाज किया है। हमने चुनाव आयोग को 17 शिकायती पत्र लिखे, लेकिन हमें उन पर कोई जवाब नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह क्या चुनाव आयोग भी ध्यान कर रहा है?
संजय ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 4 जून को मतगणना से पहले देश भर के कई कलेक्टरों को फोन किया है। इस दावे पर कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। हमने पाया है कि इसमें 12 कलेक्टर महाराष्ट्र से हैं।
दिल्ली सट्टा बाजार में NDA की सरकार, सीटें 340 पार
लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी सरकार बनेगी ये 4 जून को साफ हो जाएगा। उसके पहले सट्टा बाजार में नई सरकार को लेकर अटकलें जारी हैं। दिल्ली सट्टा बाजार में NDA की सरकार बनने की बात कही जा रही है। सीटें 340 मिलने के अनुमान जताया गया है। वहीं, I.N.D.I.A ब्लॉक को लगभग 200 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के सट्टेबाजों और पंटर्स के मुताबिक NDA को 341-343 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, I.N.D.I.A ब्लॉक को 198-200 सीटें मिल सकती हैं। BJP अपनी दम पर 310-313 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के हिस्से 57-59 सीटें आ सकती हैं। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से केवल 1 सीट I.N.D.I .A ब्लॉक को मिलने की बात कही है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सट्टा बाजार दो सप्ताह पहले खुला था। दिल्ली-एनसीआर में अब तक चुनाव नतीजों पर करोड़ों रुपए का दांव लगाया जा चुका है। सट्टेबाजों में विदेशी भी शामिल हैं।