पूर्व एयरफोर्स चीफ और भाजपा नेता आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि सेना को राजनीति में घसीटना गलत है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शहीद अग्निवीर के परिवार को मुआवजा नहीं मिलने के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि राहुल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश से माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि शहीद अग्निवीर के परिवारों को 1 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार शाम एक वीडियो जारी कर कहा था- राजनाथ झूठ बोल रहैं हैं। लुधियाना के शहीद अग्निवीर के पिता ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला।
राहुल गांधी के दावे के बाद सेना ने X पर पोस्ट कर कहा था कि शहीद के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह शहीद के पिता ने भी बात मानी की उन्हें 98 लाख रुपए मिल गए हैं।
इसे लेकर आरकेएस भदौरिया ने कहा- अग्निवीर योजना एक अच्छी योजना है और इसे लंबी चर्चा के बाद लाया गया है। भारतीय सेना को इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवेदनशील मुद्दा है।
भदौरिया का राहुल पर निशाना, 4 पॉइंट्स…
- आरकेएस भदौरिया ने कहा कि अग्निवीर एक अच्छी योजना थी। इसे बहुत सोच विचार के बाद लाया गया था। इस स्कीम के तहत नियुक्त होने वाले जवानों की ट्रेनिंग की क्वालिटी को लेकर कोई संदेह पैदा नहीं हो सकता है।
- इस स्कीम के तहत तैयार हुए जवान रेगुलर जवानों से बिलकुल भी कम नहीं है। ये जवान जंग में उसी ताकत से लड़ेंगे, जितनी ताकत से रेगुलर जवान लड़ते हैं। ये लोग अब हमारे रेगुलर जवान हैं।
- युवाओं को इस स्कीम से जुड़ना चाहिए। उन्हें भटकना नहीं चाहिए। इस स्कीम पर संसद में बहुत बहस हुई। अब एक नई बहस को जन्म दिया जा रहा है। यह बहस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने से जुड़ी है।
- सेना ने बताया है कि लुधियाना के शहीद हुए जवान के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। उन्हें 67 लाख रुपए और दिए जाएंगे। राहुल गांधी का दावा सरासर झूठा है। आर्मी को राजनीति से दूर रहना चाहिए।