छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी महिला से गैंगरेप किया गया। मामले में महिला का एक दोस्त और नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। भास्कर की टीम भी वारदात वाली जगह पहुंची।
यहां के लोगों से जब हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि यहां पहले ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन अब शराब के नशे में युवक ऐसी हरकत कर रहे हैं।
कांग्रेस ने इसकी जांच के लिए महिला विधायकों की कमेटी बनाई है जो 25 अगस्त को गांव का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।
केसाईपाली गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क से करीब 300 मीटर अंदर एक तालाब है, जो झाड़ियों से घिरा है। सोमवार की रात करीब 8 बजे यहीं युवकों ने महिला से गैंगरेप किया।
बुधवार को पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि, महिला गांव के पास रोड पर खड़ी थी। जिसे युवक तालाब की ओर ले गए थे।
महिला ने खुद थाने पहुंचकर की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, पुसौर ब्लॉक निवासी 27 साल की महिला कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है। वह सोमवार को अपने परिचितों के साथ मीना बाजार गई थी। वहां से लौटने के दौरान NTPC लारा के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप किया।
महिला अपने दोस्त के साथ लौट रही थी। पहले उसने ही रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक के साथी भी पहुंच गए और उन्होंने भी महिला से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद मंगलवार को महिला किसी तरह थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई।
सभी आरोपी अलग-अलग जगहों से अरेस्ट
SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि, महिला से कुछ आरोपियों ने गलत काम किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पीड़िता की स्थिति अभी सामान्य है। शिकायत आने के बाद तत्काल टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी।
पुलिस ने 7 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राहुल चौहान, मोनू साहू, राहुल खड़िया, उत्तम मिर्धा, नरेंद्र सिदार, बबलू देहरिया और एक नाबालिग शामिल है। सभी 6 आरोपियों की उम्र 19 से 23 साल के बीच है। ये घुटकुपाली, केसाईपाली, छपोरा और आसपास गांव के हैं। एक आरोपी अभी फरार है।
कांग्रेस ने 5 सदस्यीय जांच टीम गठित की
कांग्रेस ने इस मामले में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। टीम ग्रामीणों से भी बातचीत कर घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। समिति में विधायक विद्यावती सिदार, चातुरी नंद, कविता प्राणलहरे और जिलाअध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला से गैंग रेप हुआ है। पीड़ित महिला अपने मायके जाने के लिए बस का इंतजार कर थी, तभी पेश से टीचर एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी कार में बैठाया। उसके दो दोस्त भी कार में थे। इसके बाद कार को सुनसान जगह ले गया। जहां अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
2. छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप, हुई गर्भवती: पेट दर्द होने पर अस्पताल ले गई थी मां, डॉक्टर्स ने जांच कर बताया प्रेग्नेंट है
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। रेप पीड़िता की मां ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। रेप से उनकी बेटी गर्भवती हो गई है। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।