SBI Apprentice 2021 Exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एसबीआई अपरेंटिस 2021 परीक्षा को स्थगित करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार जनवरी 2021 में होने वाली यह परीक्षा अप्रैल 2021 तक टाल दी गई है। हालांकि अप्रैल में यह परीक्षा किन तारीखों में अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है। बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अपरेंटिस भर्ती परीक्षा 2021 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों सहित अन्य डिटेल के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
इन वेबसाइट पर करते रहें विजिट
https://bank.sbi/careers
https://nsdcindia.org/apprenticeship
https://apprenticeshipindia.org or
http://bfsissc.com/
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: अप्रैल में संभावित
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख- मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में संभावित
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले दौरान रिलीज किए जाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई अपरेंटिस 2021 परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न राज्यों में लगभग 8500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम चयन के बाद, उम्मीदवारों को तीन साल के ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
ये मिलेगा स्टाइपेंड
अपरेंटिस के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पहे साल 15000 रुपये और दूसरे साल में 16500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं तीसरे साल में .19000 रुपये दिए जाएंगे। अपरेंटिस किसी अन्य भत्ते / लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर भर्ती से संबंधित सहित अन्य जुड़ी डिटेल के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।