बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रणबीर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी रणबीर के अंकल यानी एक्टर रणधीर कपूर ने दी है। उन्होंने बताया कि उनके भतीजे रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, अब रणबीर की मां एक्ट्रेस नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।
रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वो इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। रणबीर फिलहाल सेल्फ क्वारंटाइन हो गये हैं और इसे लेकर सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं।’
आपको बता दें कि नीतू सिंह से पहले रणबीर के अंकल रणधीर कपूर ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए एक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इसके बाद रणधीर कपूर ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि वह ठीक नहीं है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि उसे कैसे हुआ है। मैं शहर में नहीं हूं।’
वहीं, बात करें रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में हैं। इस सुपरहीरो ट्रिलॉजी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र एक महत्वाकांक्षी और बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे।