सहवाग ने कहा, अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी नहीं होगा तो मैं टीवी पर मैच नहीं देखूंगा

रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने से क्रिकेट भारतीय क्रिेकेट फैंस का दिल टूट गया और टीम को जो हाल हुआ वो सबने देखा। कप्तान विराट कोहली ने इसके पीछे तर्क दिया था कि, आगे टीम इंडिया का शेड्यूल काफी पैक है और इसकी वजह से उन्हें शुरुआत मैचों से दूर रखा गया है, लेकिन विराट का ये तर्क लोगों के गले नहीं उतर रहा है। खास तौर पर टीम इंडिया की हार से बाद उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना कई दिग्गजों को भी नागवार गुजरा जिसमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं।

वीरेंद्र सहवाग पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा को आराम दिए जाने पर नाखुश नजर आए और और कहा कि, अगर रोहित नहीं खेलेंगे तो वो अपना टीवी बंद ही रखेंगे। सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, विराट कोहली ने कहा कि रोहित शुरुआत मैचों में नहीं खेलेंगे तो क्या टीम की हार के बाद भी वो अपनी इसी रणनीति पर कायम रहेंगे। एक भी हार का असर टीम पर गहरे तरीके से पड़ता है और अगर मैं कप्तान होता तो अपनी बेस्ट टीम के साथ मैदान पर उतरता। अगर रोहित शर्मा चयन के लिए उपलब्ध हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। क्रिकेट फैंस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं और मैं खुद उनका प्रशंसक हूं और अगर वो नहीं खेलते हैं तो मेरा टीवी बंद रहेगा।

भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में चारो खाने चित कर दिया और हर डिपार्टमेंट में इंग्लिश टीम भारत से बीस साबित हुई। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान विराट ने कहा कि, वो पिच को सही तरीके से नहीं पढ़ पाए थे और हमारी बल्लेबाजी भी काफी खराब रही थी। हालांकि उन्होंने फिर से वापसी की उम्मीद जताई, लेकिन टीम में किसी भी तरह से बदलाव के बारे में कोई बात नहीं कही।