OAVS Class 6 Result 2020: ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) द्वारा संचालित राज्य से विभिन्न जिलों स्थित ओडिशा आदर्श विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज की जानी है। ओएवीएस द्वारा छठीं कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए जारी कार्यक्रम के मुताबिक ओएवीएस कक्षा 6 के प्रवेश परीक्षा परिणाम आज, 22 मार्च को जारी किये जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स अपना ओएवीएस क्लास 6 रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट, oav.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
चयनित छात्रों की सूची होगी जारी
ओएवीएस द्वारा 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा की घोषणा के अंतर्गत परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयनित छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स संगठन की वेबसाइट पर जारी की जाने वाली सूची में अपना नाम चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चयन सूची देखने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए। किसी अन्य वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से बचना चाहिए।
ऐसे देखें प्रवेश परीक्षा के नतीजे और चयनित छात्रों की सूची
ओएवीएस 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा के नतीजे देखने के लिए परीक्षार्थियों को संगठन की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम ‘एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि) भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख पाएंगे। साथ ही, स्टूडेंट्स ‘एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में ही एक्टिव किये जाने वाले ओवीएस कक्षा 6 सेलेक्ट लिस्ट 2021 के लिंक से चयनित छात्रों की सूची या वेटिंग लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर पाएंगे।
29 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं
साथ ही, ओएवीएस द्वारा आज जारी कार्यक्रम के अनुसार आज जारी की जाने वाली पहली चयन सूची के आधार पर दाखिला 25 मार्च से 9 अप्रैल तक लिया जाएगा। इसके बाद, बची रह गयी सीटों के लिए वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स की कक्षाएं 29 अप्रैल 2021 से शुरू की जाएंगी।