हाल ही में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर से खबर आई थी कि उनके घर के तीन स्टाफ मेंबर कोविड 19 का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद तुरंत धर्मेंद्र ने भी अपना कोविड 19 का टेस्ट करवाया था। अब एक्टर की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। तसल्ली की बात ये है कि धर्मेंद्र का कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी एक्टर पूरी तरह से कोरोना से दूर हैं। इस बात की जानकारी ख़ुद एक्टर ने दी है।
धर्मेंद्र ने इस बारे में ईटाइम्स से बात की है और अपनी रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने कहा, ‘भगवान की कृपा रही है मुझपर मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। मुझे नहीं दूसरी बार जो ये कोरोना फैल रहा है ये पागल कर रहा है। स्थिति पर जल्द ही काबू पाना पड़ेगा वरना चीज़ें हाथ से निकल जाएंगी’। वहीं एक सूत्र ने बातचीत में बताया, ‘जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं धर्मेंद्र उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्हें बाकी घरवालों से दूर आइसोलेट कर दिया गया है। ताकी परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहे’।
आपको बता दें कि इन दिनों देश में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ महीनों में कोरोना के केस में कमी आने लगी थी, लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमण के हैरान कर देने वाली केसेज़ सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा फिल्म इंडस्ट्री पर भी मंडरा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स है जो इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में आमिर ख़ान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, ‘रेस 3’ के डायेरक्टर रमेश तैरानी, ‘लूडो’ एक्टर रोहित सराफ और कार्तिक आर्यन ने इस बात की जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं।
इनसे पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्दांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।