सुहागरात पर दूल्हे को 35 टुकड़ों में काट देने की धमकी देने वाली दुल्हन सितारा को खोज लिया। पति कप्तान निषाद के आरोपों को खारिज करते हुए सितारा ने अपना दर्द बयां किया।
कहने लगी- 30 अप्रैल को विदा होकर ससुराल पहुंची। रात में मुझे कप्तान के कमरे में भेजा गया। वो शराब के नशे में था। उसने पहले अपने अफेयर के बारे में बताया। एक लड़की की तस्वीर दिखाकर कहा कि ये मेरी बीवी है। मेरी 7 साल की एक बेटी भी है।
जब मैंने कहा कि मेरी भी एक लड़के से बात होती थी। तब उसने मुझे पीटा, पूरी रात कमरे में एक कोने में बैठाए रखा। मुझे प्यासा रखा, बाथरूम का पानी पीने को मजबूर किया। मैं क्या करती? 3 रातों तक यह सब झेलती रही, फिर भागकर झूंसी में मौसी के घर पहुंच गई। 12 दिन वहीं पर छिपी रही। मुझे नहीं पता था कि पति कप्तान ऐसी कहानी गढ़ देगा।
सितारा कहती है, ये ठीक है कि शादी से पहले मेरा अफेयर था, लेकिन अब उस लड़के से बात नहीं होती। यही हकीकत है। अब जबकि कप्तान ने मुझे बदनाम कर ही दिया है, तो उसके खिलाफ केस करूंगी।
सवाल- शादी होने के बाद क्या मजबूरी थी, जो ससुराल छोड़कर भाग आई? सितारा- मेरी कोई मजबूरी नहीं थी। 30 अप्रैल को शादी होने के बाद मैं ससुराल गई। वो शादी के बाद ही मेरे साथ मारपीट करने लगा। उसने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड है, 7 साल की बेटी है, तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा।
सवाल- कप्तान का कहना है कि आप सुहागरात पर चाकू लेकर बैठी थीं? सितारा- नहीं, ये झूठ है। मेरी महीने की डेट आई हुई थी। फिर भी मैंने संबंध बनाए। फिर उसने अपनी लव स्टोरी बताना शुरू किया। तब हमने कहा…चलो ठीक है। हमने भी फिर अपने एक अफेयर के बारे में बता दिया कि बात होती थी, लेकिन अब नहीं करते हैं।
सवाल- आपकी लव स्टोरी सुनकर कप्तान ने क्या किया? सितारा- मेरी बातें सुनकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। उसने शराब पी रखी थी। कमरे के एक कोने में मुझे बैठाए रखा। थोड़ी-थोड़ी देर पर पीटता रहा। आप समझिए कि उस रात वो पीने का पानी तक नहीं दे रहा था। कहता था कि ऐसे ही बैठी रहो, मैंने बाथरूम का पानी पिया था।
सवाल- तब आप वहां से भागी क्यों? सितारा- वो कहता था कि हमारे साथ सो, नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे।
सवाल- कप्तान आपके अमन के साथ अफेयर के आरोप लगा रहा? सितारा- सभी लड़कियों का कहीं न कहीं लव अफेयर होता है। मेरा भी पहले था, अब नहीं है। उसने पहले बताया कि मेरी एक औरत है। उसने एक मोटी और गोरी लड़की की तस्वीर भी दिखाई। एक बेटी भी है। उसने मुझसे फोन पर बात की। कहा कि मेरे हसबैंड को टच भी किया, तो मार डालेंगे।
सवाल- क्या आप कप्तान के साथ रहना चाहती है? सितारा- नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
सवाल- आधी रात को घर छोड़ने के बाद आप कहां गईं? सितारा- मैं झूंसी में अपनी मौसी के घर चली गई थी। मैंने मौसी से कहा था कि कहीं किसी को कुछ मत बताना। मैं 12 दिन वहीं छिपकर रही। पापा-मम्मी को ढूंढती रही।
सवाल- अब आप क्या करेंगी? सितारा- मैं पुलिस में जाऊंगी, क्योंकि कप्तान ने मुझे बदनाम किया है। जबकि मैंने कुछ किया ही नहीं।