हरियाणा के पानीपत में स्टेट हाइवे पर युवक की गर्दन कटी लाश मिली है। युवक का सिर और धड़ अलग-अलग पड़े हुए थे। यह देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। लाश का पता चलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बगल में ही बाइक भी पड़ी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
लोगों को लाश दिखी तो वीडियो वायरल किया राहगीरों के मुताबिक बुधवार सुबह लोग रूटीन की तरह रोड से गुजर रहे थे। तभी उन्हें बीच रास्ते में लाश दिखाई दी। जिसका धड़ एक तरफ पड़ा हुआ था और सिर दूसरी तरफ लुढ़ककर गिरा हुआ था। लोगों ने आसपास देखा तो वहां पास ही HR06AY1854 नंबर की बाइक पड़ी थी।
मतलौडा का रहने वाला निकला युवक लोगों ने पहचान की कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसमें बताया कि युवक की उम्र 30 से 35 साल है। इसके बाद मृतक की पहचान हो गई। पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक गांव मतलौडा का आशीष (35) है। वह बाइक पर मतलौडा से खंडरा गांव जा रहा था। उसकी शादी हो गई है हालांकि अभी कोई बच्चा नहीं है। मृतक के माता पिता मतलौडा में ढाबा चलाते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजन पहुंचे सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने भी डेडबॉडी की पहचान की। पुलिस ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवाया गया। डेडबॉडी को शवगृह में रखवा दिया गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस बोली- कैंटर से टकरा बिजली की तार पर गिरने से कटा सिर पुलिस ने आगे बताया कि यहां रास्ते में गांव आसन कला के पास गुज्जर धर्म कांटा के नजदीक एक बिजली का तार टूटा हुआ था। यहां एक राजस्थान नंबर का कैंटर आया और उसकी आशीष की बाइक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही आशीष बाइक से गिरकर बिजली की तारों पर जा गिरा। जिससे उसकी गर्दन कट कर धड़ से अलग हो गई। उसके परिवार को बयान देने के लिए बुलाया गया है।