कल्याण बनर्जी बोले-महुआ ने शादी करके एक परिवार तोड़ा:अब मुझे महिला विरोधी कह रहीं; कोलकाता रेप पर बयान से TMC नेताओं में विवाद

कोलकाता गैंगरेप पर बयान के बाद तृणमूल के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के बीच विवाद शुरू हो गया है। कल्याण बनर्जी ने कोलकाता रेप पर कहा था कि दोस्त ही ऐसा करे तो क्या करें। इस बयान को महुआ ने घृणित बताया था।

बनर्जी ने महुआ मोइत्रा और BJD नेता पिनाकी मिश्रा की शादी का जिक्र किया। उन्होंने रविवार को कहा, “महुआ मुझे महिला विरोधी बता रही हैं। उन्होंने क्या किया? एक 65 साल के आदमी से शादी की, उसका 40 साल पुराना परिवार तोड़ा। शादी के बाद हनीमून से लौटीं और मुझसे लड़ने लगीं।”

बनर्जी ने कोलकाता रेप पर 27 जून को कहा था- अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है। इसके बाद TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा था कि अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती।

बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों से TMC ने किनारा कर लिया है। 28 मई को महुआ ने TMC के ऑफिशियल X अकाउंट की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा था- हम इन घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे वो कोई भी करे।

दरअसल, कोलकाता में लॉ कॉलेज की स्टूडेंट से 25 जून की शाम गैंगरेप की घटना हुई। मुख्य आरोपी टीएमसी स्टूडेंट विंग का सदस्य मोनोजीत मिश्रा है। दो आरोपी कॉलेज के ही छात्र हैं। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीसरा 27 जून की सुबह गिरफ्तार किया गया था। तीनों 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं।

28 मई को TMC ने X पोस्ट में क्या लिखा…

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बारे में सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की टिप्पणी उनकी निजी है। पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये सोच पार्टी लाइन से अलग है। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा मिले

3 मई: महुआ ने पिनाकी मिश्रा से शादी की तस्वीर शेयर की

महुआ मोइत्रा ने 3 मई को बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ वाली फोटो शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था- प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं।

दोनों की ये दूसरी शादी है। दावा किया गया कि 3 मई को ही जर्मनी में शादी कर ली थी। हालांकि, सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। महुआ 50 साल की हैं। वे पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद हैं।

पिनाकी मिश्रा (65) के पिछली शादी से एक बेटा-एक बेटी हैं। मिश्रा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है। वे ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं।