एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान:पोज देते वक्त दिखे सीरियस, फिर एक बच्चे को देखते ही मुस्कुराए और फोटो खिंचवाई

एक्टर सलमान खान बुधवार को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे। बांद्रा में हुई इस पार्टी में सलमान अपने सुरक्षा गार्ड्स के साथ पहुंचे। उन्होंने काली टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी।

बता दें कि फोटोग्राफर्स के सामने पोज देते समय सलमान सीरियस दिखे। हालांकि, उनका मूड तब बदल गया जब उन्होंने एक छोटे से बच्चे को देखा। उन्होंने बच्चे से बातचीत की।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान वेन्यू के गेट पर रुकते हैं। बच्चे को देखते ही उससे बात करते हैं। दोनों ने साथ में तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद सलमान लिफ्ट की ओर बढ़ गए।

बता दें कि एक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस जन्मदिन पार्टी में पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर संगीता और सलमान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा – “हैप्पिएस्ट बर्थडे संगीता बिजलानी, बहुत प्यारी इंसान। मुझे लगता है बिजलानी खास होते हैं, सलमान खान के साथ दिन और अच्छा हो गया.. बहुत सारा प्यार भाई !!! पत्नी तुम हमेशा की तरह शानदार दिख रही हो।”

सलमान और संगीता करीब 10 साल साथ रहे

बता दें कि सलमान और संगीता ने कई साल रिश्ते में थे। दोनों की मुलाकात एक टीवी एड के सेट पर हुई थी। दोनों लगभग दस साल तक साथ रहे। यह सलमान के सबसे लंबे रिश्तों में से एक माना जाता है। दोनों शादी करने वाले थे।

इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में संगीता ने कहा था – “हमारी शादी के कार्ड छप रहे थे, लेकिन समारोह से पहले सब रुक गया।” बाद में संगीता ने 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। 2019 में उनका तलाक हुआ।