साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को हाल ही में एक रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े मामले में लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि रियल स्टेट कंपनी ने महेश बाबू से फ्लैट्स का प्रमोशन करवाया था। एक्टर का नाम जुड़ने से कई लोगों ने भरोसा कर प्रॉपर्टी खरीदी, लेकिन बाद में सामने आया कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट है ही नहीं। महेश बाबू को इस मामले में तीसरे प्रतिवादी के रूप में शामिल किया गया है।
महेश बाबू को हैदराबाद की डॉक्टर की शिकायत के बाद तेलंगाना के रंगा रेड्डी डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमिशन द्वारा नोटिस भेजा गया है। महिला का आरोप है कि उन्होंने साई सूर्या डेवलपर्स से 34 लाख 80 हजार रुपए में प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी के ब्रांड एंबेसेडर एक्टर महेश बाबू थे।
एक सुपरस्टार के प्रोजेक्ट्स से जुड़ने के बाद लोगों को प्रोजेक्ट पर आसानी से भरोसा हो गया। महिला ने भी बालापुर की इस प्रॉपर्टी में 34.80 लाख रुपए लगाए थे। हालांकि बाद में सामने आया कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ।
धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद महिला ने रिफंड मांगा, लेकिन बिल्डर्स ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए महज छोटी-छोटी रकम कर 15 लाख रुपए लौटाए। जब बिल्डर्स ने आश्वासन देने के बावजूद पैसे नहीं लौटाए, तो महिला ने कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है।
इसी साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया था महेश बाबू का नाम
अप्रैल 2025 में ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने महेश बाबू से इसी साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। जांच में सामने आया था कि रियल स्टेट कंपनी से जुड़ने पर महेश बाबू को 5.9 करोड़ रुपए दिए गए थे। जिसमें से एक बड़ा अमाउंट नकद दिया गया था। हालांकि इन दोनों मामलों में महेश बाबू से जांच के लिए पूछताछ हुई है, उन्हें दोनों मामलों में आरोपी नहीं बनाया गया है।
इन दिनों महेश बाबू एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। ये एक जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म होगी।