Jahangirpuri Violence Case: जहांगीरपुरी में तेजी से हालात हो रहे सामान्य, कुछ दिन और सुरक्षा बलों की तैनाती संभव

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन भी यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। मंगलवार सुबह यहां पर सामान्य गतिविधियां देखी गईं, लेकिन पूरी तरह स्थिति काबू में आने के बाद ही यहां से सुरक्षा बलों को पूरी तरह से हटाया जाएगा। इसमें कुछ दिनों का और समय लग सकता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस बल तैनात है। पुलिस की टीम ने रात में गश्त लगाई है, इस दौरान रात में आसमान से ड्रोन के जरिए भी निगरानी की गई है।

वहीं, जहांगीरपुरी शनिवार को शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले की जांच तेजी से जारी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की 14 टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं। अब तक 26 आरोपितों पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

दिल्ली पुलिस का यह भी दावा है कि इस हिंसा में अब तक 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है और इन्हें पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उधर, सोमवार को पत्रकार वार्ता में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सीपी राकेश अस्थाना ने यह भी कहा है कि जहांगीरपुरी इलाके में मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की बात निराधार है। हिंसा के दोषियों के साथ अफवाह फैलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। इंटरनेट मीडिया से ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राकेश अस्थाना ने जानकारी दी है कि रविवार को पकड़े गए आरोपितों में से आठ पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। डिजिटल साक्ष्यों की जांच व अन्य तकनीकी विश्लेषण के लिए इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) यूनिट को निर्देश दिया गया है।

उधर, बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने वाले विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है। इसमें एक आरोपित को जांच में शामिल किया गया। बताया जा रहा है कि बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने पर आरोपितों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।