Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म में हुई आयुष शर्मा की एंट्री! पढ़िए पूरी खबर

बॉलीवु़ड के दबंग सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

अब जानकारी आ रही है कि इस फिल्म में श्रेयस तलपडे़ और अरशद वारसी की जगह अभिनेता की जीजू आयुष शर्मा और जहीर इकबाल की एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन ईटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से आयुष शर्मा और जहीर इकबाल की एंट्री हो गई, जबकि सच ये है कि अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े कभी-भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे।

पहले ही की थी दोनों के नाम की सिफारिश

वहीं, फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की कास्टिंग को लेकर अभी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, सलमान खान ने साल 2019 में में जहीर इकबाल को नोटबुक के साथ लॉन्च किया था और फिल्म की घोषणा के वक्त ही आयुष शर्मा और जहीर के नाम की सिफारिश की थी।

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में सूरज पंचोली के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता वेंकटेश में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

हाल ही में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की रिलीज को लेकर भी खबरें आईं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि अगले साल यानी 2023 को ईद को मौके रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी फिल्म निर्माताओं ने कोई भी जानकारी शेयर की है।

सलमान खान की आने वाली फिल्में

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर वो जल्द ही टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में वो रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि कटरीना आईएसआई एजेंट ज़ोया का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा सलमान खान पठान, बजरंगी भाईजान 2 में भी नजर आने वाले हैं।