यूपी की बड़ी खबरें:JEE Mains में मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप

NTA (National Testing Agency) ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। मेरठ के सौमित्र गर्ग ने उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। सौमित्र की उपलब्धि पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। देश में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।

टीपीनगर की गुलमोहर कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग के पिता सुधीर गर्ग व्यापारी हैं। प‌‌रिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं। सुधीर गर्ग का फर्नीचर का कारोबार है।