लखनऊ पुलिस लाइन में रिक्रूट पासिंग आउट परेड की सलामी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली। उन्होंने कहा,” पिछली सरकारों ने पीएसी की 54 कंपनियां खत्म की थीं। ये यूपी की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश थी। कंपनियों को खत्म करके जवानों को देश सेवा से वंचित किया जा रहा था। मगर हमने भर्तियों को दोबारा शुरू किया। 2017 से पहले भर्ती रुकी हुई थीं। हमने बिना भेदभाव के भर्ती कीं।”
15 से ज्यादा जवान सीधे पीएसी का हिस्सा बने
आज प्रांतीय सशस्त्र बल यानी पीएसी के 15487 जवान पास आउट हुए। वो सीधे पीएसी का हिस्सा बनाए गए हैं। इस दौरान लखनऊ में 16 टुकड़ियों में 399 जवानों ने सीएम को सलामी दी। सबसे आगे बैंड की टुकड़ी मौजूद थी। ये पासिंग आउट परेड लखनऊ पुलिस लाइन में हुई। 399 जवानों के अलावा बाकी जवानों की अलग-अलग शहरों में पासिंग आउट परेड हो रही है। लखनऊ में सलामी के समय डीजीपी पुलिस डीएस चौहान और पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर मौजूद रहे।
76 ट्रेनिंग सेंटर में जवानों ने लिया प्रशिक्षण
इन जवानों की ट्रेनिंग 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। ट्रेनिंग सेंटर 76 थे। जिले की आरटीसी 13, स्थाई पीएसी आरटीसी 17, अस्थाई जनपदीय पीएसी आरटीसी 35 और अस्थाई पीएस आरटीसी 11 थीं। जहां इन जवानों की ट्रेनिंग पूरी कराई गई।
9 नहीं, 6 महीने में पूरी की ट्रेनिंग
डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा,” ये ट्रेनिंग 9 महीने की जगह 6 महीने में होने लगी। इन जवानों की ट्रेनिग चल रही है। इनका चयन पारदर्शी प्रक्रिया में हुआ। जवानों ने दो गुना मेहनत से ट्रेनिंग पूरी की। क्योंकि पहले की अपेक्षा 3 महीने कम समय में ट्रेनिंग पूरी की गई है।