पानीपत में 5 लाख कैश ले भागा प्रोडक्शन मैनेजर:फैक्ट्री मालिक ने होली बोनस बांटने के लिए दिए थे; डाटा भी किया डिलीट

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव छाजपुर कलां में एक फैक्ट्री से प्रोडक्शन मैनेजर 5 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गया। आरोपी ने कंपनी के लेन-देन का सारा डाटा भी डिलीट कर दिया। दरअसल, आरोपी को मालिक ने 5 लाख रुपए लेबर को होली बोनस देने के लिए दिए थे।

3 दिन तक भी आरोपी का कोई भेद न लगने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अक्सर अमरिंद्र ही बांटता था रुपए
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। उसने अपने पार्टनर योगेश अरोज निवासी विराट नगर के साथ मिलकर छाजपुर कला में एक फैक्ट्री संचालित की हुई है।

फैक्ट्री में अमरिंद्र सिंह राठौर पुत्र ब्रिजेश कुमार निवासी गांव सिरसा कलाई, जिला जैलीन, UP बतौर प्रोडक्शन मैनेजर की नौकरी करता था। 2 मार्च को होली त्योहार के लिए लेबर को बोनस देने के लिए 5 लाख रुपए कैश अमरिंद्र को दिए थे।

पुलिस को दी शिकायत
क्योंकि अमरिंद्र ही अक्सर लेबर को एडवांस, वेतन, बोनस इत्यादि देता था। ये कैश लेकर अमरिंद्र सिंह ने न तो कंपनी के किसी कर्मचारी को बोनस दिया। न ही इसका ब्यौरा कंप्यूटर में फीड किया। इतना ही नहीं, आरोपी कंपनी के लेन-देन समेत अन्य रिकॉर्ड कंप्यूटर से डिलीट कर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। 3 दिन तक उसकी अपने स्तर पर तलाश करते रहे। कही से भी कुछ भी भेद न लगने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।