सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान:गृह मंत्री विज बोले- CBI देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी; विपक्ष से डरने वाली नहीं

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी मामले में कहा कि CBI पर दबाव डालने के विपक्ष तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। कभी यह जुलूस निकाल रहे हैं, कभी धरने तो कभी नारे लगा रहे हैं।

CBI इनसे डरने वाली नहीं है और वह देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की हैसियत अब हर आदमी जान चुका है। लोग अब इनकी बातों में आने वाले नहीं हैं।

CBI ने अपने काम के बल पर कमाया नाम
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर विज ने कहा कि यह सारे दबाव डालने के हथकंडे हैं कि किसी तरह CBI डर जाए और केस खत्म कर दे, ताकि वह बाहर आ जाएं। मगर CBI का नाम है और CBI ने अपने काम के बल पर नाम कमाया है। CBI पर इन चीजों का फर्क नहीं पड़ सकता।

कांग्रेस को शहीदों का अपमान करने के लिए पढ़ाया जाता है: विज
पुलवामा अटैक के शहीदों की विधवा के साथ राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा बदसलूकी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को शहीदों का अपमान करने के लिए पढ़ाया जाता है। जो सैनिक बॉर्डर पर डटे हैं और शून्य से नीचे तापमान में काम कर रहे हैं, अगर वह कोई सफलता हासिल करते हैं तो उस पर यह प्रश्न चिन्ह लगाते हैं, क्योंकि अब कांग्रेस का किरदार ही यही है।