हाल ही में मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस वीडियो में मलाइका अपनी कार से निकलते हुए बिल्डिंग की तरफ जा रही हैं।
कार से उतरते हुए संभालनी पड़ी ड्रेस
इस दौरान मलाइका ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं। उन्होंने इस ड्रेस को ब्लैक कलर की हाई हील सैंडल्स के साथ पेयर किया।
उन्होंने अपने बालों में बन बनाया और सिंपल मेकअप किया। एक्सेसरीज के तौर पर मलाइका ने अपने साथ एक बड़ा ब्लैक बैग भी लिया हुआ है। कार से उतरते हुए मलाइका कैमरे के सामने अपनी ड्रेस संभालती नजर आईं।
फैंस ने की लुक की तारीफ
सोशल मीडिया पर मलाइका के फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा स्टाइलिश लगती हैं! वहीं एक यूजर ने लिखा- ऑल ब्लैक लुक अच्छा लग रहा है।
आखिरी बार मलाइका 2022 में रिलीज हुई फिल्म एन एक्शन हीरो में नजर आई थीं।